मुद्राराक्षस

लेखक: भारतेंदु हरिश्चंद्र

शैली: नाटक

विवरण

मुद्राराक्षस ... का ऐतिहासिक नाटक है जिसके रचयिता विशाखदत्त हैं।[1] इसकी रचना चौथी शताब्दी में हुई थी। इसमें चाणक्य और चन्द्रगुप्त मौर्य संबंधी ख्यात वृत्त के आधार पर चाणक्य की राजनीतिक सफलताओं का अपूर्व विश्लेषण मिलता है। इस कृति की रचना पूर्ववर्ती संस्कृत-नाट्य परंपरा से सर्वथा भिन्न रूप में हुई है- लेखक ने भावुकता, कल्पना आदि के स्थान पर जीवन-संघर्ष के यथार्थ अंकन पर बल दिया है। इस महत्वपूर्ण नाटक को हिंदी में सर्वप्रथम अनूदित करने का श्रेय भारतेंदु हरिश्चंद्र को है। यों उनके बाद कुछ अन्य लेखकों ने भी इस कृति का अनुवाद किया, किंतु जो ख्याति भारतेंदु हरिश्चंद्र के अनुवाद को प्राप्त हुई, वह किसी अन्य को नहीं मिल सकी।

....Read more

अध्याय

संवत् 1932 महाकवि विशाखदत्त का बनाया मुद्राराक्षस
(प्रथम अंक)
द्वितीय अंक
00:00 / 00:00

Similar Reading

Show Chapters